वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें कौन कौन सी है?

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें
वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

Online काम कर के पैसे कमाने के लिए आज कई website है जहां पर Employer और Employee connect होते है जिन लोगो को काम करवाना होता है वे अपने काम को online job की तरह website पे publish करते है और जिनको वह काम आता है वे उस काम को पूरा करने के लिए apply करते है.

Employee और Employer के बीच सही ताल मेल होते ही employer का काम हो जाता है और employee को काम करने के पैसे मिल जाते है. वैसे online भाषा मे इन काम को freelancing कहते है जहां आप work bases पे multiple clients के साथ काम कर सकते है और पैसे कामा सकते है

लकीन बहुत से लोग ये जानना चाहते है की वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें कौन कौन सी है? अगर आप भी उनमें से एक है तो आज आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज की इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताने वाली हूं जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसिंग के काम कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

वर्क फ्रॉम होम के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें निम्न है :-

घर से काम करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बताएँगे जो काफी पॉप्युलर है और आज कई लोग इन वेबसाइट से काम करके बहुत सारा पैसा घर बैठे ही कमा रहे हैं तो चलेये जानते है वे कौन-कौन सी वेबसाइट है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन कम कर सकते और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं :-

1. People Per Hour

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

People Per Hour एक freelancing website है जो 2007 से शुरू है यह वेबसाइट फ्रीलांसिंग वेबसाइट के रूप में UK में बहुत लंबे समय से चली आ रही है और अब इस वेबसाइट की सेवाएं कई देशों में उपलब्ध है जिन कारोबारी को अपने कारोबार के लिए काम करवाना होता है वह इस वेबसाइट के जरिए फ्रीलांसर को हायर करते हैं और अपनी जॉब को पोस्ट करते हैं

जिन लोगों को घर बैठे काम करना होता है वह इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं और उन कारोबारी का काम करते हैं जिन्हें काम करवाना है और काम करने के बाद वह अपने काम की चार्ज प्राप्त करते हैं. People per hour मैं आप प्रति घंटा या प्रति वर्ग के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं यहां आपको बहुत सारे काम मिल जाते हैं जैसे की Data entry, Web designing, content writing, logo design, software, app development और भी कई.

2. Upwork

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

Upwork की शुरुआत 2003 मे हुए. Upwork भारत मे सब से अधिक Popular freelancing website मे से एक है. जिस मे आपको लेखन, कोडिंग, designing, Virtual assistence हर तरह के प्रोजेक्ट मिल जाएंगे. upwork मैं अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. कोई भी फ्रीलांसर इसमें बहुत आसानी से अपना अकाउंट बना सकता है और अपनी पसंद के काम में gig लगाकर उन कामों को उठा सकता है.

शुरुआत में आपको पहले काम उठाने में समय लग सकता है लेकिन जैसे-जैसे आप काम से काम करते जाएंगे आपके क्लाइंट आपके फ़ीडबैक देते जायेंगे वैसा आपके अकाउंट और प्रोफाइल दोनों मजबूत हो जाएगी और फिर आपके पास बहुत सारे काम आने लग जाएंगे. घर बैठे काम करने के लिए अब वर्क फ्रीलांसिंग वेबसाइट बहुत अच्छी है यहां पर आज कई लोग काम उठा कर काम कर रहे हैं और घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

3. Fiverr

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

Fiverr एक Freelancing website है जहां पूरी दुनियाँ के लोग अपनी सेवाओं को clients को offer करते है जिसे Gig के नाम से जाना जाता है. आपको जो भी आता है आप उसे स्किल को अपनी प्रोफाइल में शामिल करें और बताएं कि आप यह काम करके दे सकते हैं. बहुत सारे लोग Fiverr से freelancer को hire करते है और अपना काम करवाते है और उस काम करवाने के पैसे website के माध्यम से freelancer को दे दिए जाते है. यहां पर फ्रीलांसर अपनी सेवाओं को $5 से शुरू कर सकते हैं हर एक सेवा अलग-अलग दाम की होती है अच्छी क्वालिटी की सर्विस देने से आप फाइबर से बहुत अच्छा काम ले सकते हैं एक समय में आपका एक लाइन के साथ काम कर सकते हैं बस शर्त आपको कम समय पर उनकी शर्तों के अनुसार करके देना होगा काम पूरा हो जाने के बाद वेबसाइट के माध्यम से आपको आपका पेआउट मिल जाता है.

4. Freelancer. Com

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

Freelancer website की शुरुआत 2009 मे हुए इस वेबसाइट के बारे में पूरी दुनिया के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं इस वेबसाइट पर बहुत सारे लोग काम करते हैं और कई लोगों को इस वेबसाइट ने रोजगार दिया है सिर्फ काम देने के लिए यह वेबसाइट प्रमुख नहीं है पूरी दुनिया के लोग जिन्हें अपना काम करवाना होता है वहां इस वेबसाइट के जरिए कम दामों में अच्छे फ्रीलांसर को हायर कर सकते हैं और एक उच्च क्वालिटी का काम करवा सकते हैं.

यहाँ जो freelancer मिलते है वे किसी ना किसी एक skill पे काफ़ी ज्यादा professional होते है जिस से employer को भी काफी गुणवत्ता वाला काम मिलता है जैसे की कोई wordpress मे माहिर है तो कोई coding मे, कोई designing मे माहिर है और कोउ writing मे हर एक फ्रीलांसर किसी न किसी एक कुशल में माहिर है और एंपलॉयर को भी इस तरह की क्वालिटी फ्रीलांसर मिल जाते हैं काफी कम दामों में उनको उच्च गुणवत्ता वाला काम हो जाता है.

फ्रीलांसर को काफी क्लाइंट्स मिल जाते हैं जिस वजह से उनको घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा मौका होता है.

5. Guru

वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें

Guru एक freelacing market place है जहां आपको काफ़ी अच्छे दामों मे work मिल जायेगा और काफ़ी expert level के freelancer मिल जायेगे यहाँ programming development, writing and translation, design and art, engineering and architecture, sales and marketing, Business and Finance, education and training, जैसे कई काम मिल जाते हैं अगर आप as a फ्रीलांसर काम करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट में आपको फ्री में अपना अकाउंट बनाना है और जो भी इसके लाभ को आती है वह अपनी प्रोफाइल में ऐड करना है फिर आप वहां पर आ रही जॉब वर्क को देख सकते हैं और अपनी Gig लगा सकते हैं एक बार आपको काम मिलने शुरू हो जाएंगे क्लाइंट आपसे satisfied होंगे आपको अच्छा feedback देंगे तो फिर आपके पास बहुत सारे काम आने लग जाएंगे.

Conclusion

आज हमने बात की वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें कौन कौन सी है? या हमने आपको टॉप फाइव वेबसाइट के बारे में बताया जो काफी पॉप्युलर है और कई लोग घर बैठे इन वेबसाइट से कम उठा कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं यह फ्रीलांसिंग वेबसाइट है यहां पर तरह-तरह के काम आते हैं आपको जो भी काम आता है उसे तरह का काम करके आप भी पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते तो हमें कमेंट करके बताइए बाकी इस वेबसाइट में वर्क फ्रॉम होम से रिलेटेड और भी बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल आते हैं उनको भी एक बार पढ़िए धन्यवाद.

Read More:-

One thought on “वर्क फ्रॉम होम की सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें कौन कौन सी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *