बिना Experience घर बैठे कौन से कार्य करें : Work from Home Ideas No Experience

Work from Home Ideas No Experience
Work from Home Ideas No Experience

Experience नहीं है ये सोच कर घर पर खाली ना बैठे आज बहुत सारे काम ऐसे है जो बिना experience के भी शुरू किये जा सकते है. हर कोई कही ना कही से तो शुरुआत तो करता ही है आप भी कर सकते है.

अगर आप एक beginner है या बेरोजगार. आप को अपने Carrier की शुरुआत तो करनी ही है. तो आप थोड़ा समय जरूर ले लकीन ऐसी flied मे कदम रखे जहां आपको long term career बनाना है भले की बहुत छोटे level से शुरू क्यों ना करना पड़े लकीन किसी एक fields से जुड़े रहना आगे आपको बहुत तरक्की देगा क्योंकि एक ही तरह का नॉलेज आप निरंतर gain करेंगे.

छोटे लेवल से एक बड़े लेवल तक जाएंगे इससे आपका धीरे-धीरे एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा और आप उस फील्ड में बहुत ही अच्छा करेंगे आज के इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं

जहां पर आप बिना एक्सपीरियंस के शुरू कर सकते हैं बहुत ही छोटे लेवल से शुरू कर के आप बहुत बड़े लेवल तक जा सकते हैं क्योंकि इन सारे फील्ड में बहुत अच्छा स्कोप है और बहुत ज्यादा तरक्की भी है. आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के हिसाब से इनमें से किसी एक फील्ड को चुनकर उसमें काम शुरू कर सकते हैं.

1. Social Media Manager

Work from Home Ideas No Experience 1

Social Media जैसे की Facebook, Instagram Twitter, LinkedIn तो आप सब को चलाना आता ही होगा और आपने देखा है कि आज हर एक इंसान का अपना सोशल मीडिया होता है साथ ही आपने देखा होगा बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़ी-बड़ी ब्रांड का भी सोशल मीडिया होता है. इन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करने के लिए Social Media Manager की job होती है

Company Brands उन लोगो को उनके social media accounts handle करने के लिए hire करती है और इन मैनेजर्स को बहुत अच्छी salary भी देते है.

Social media manager का काम होता है :-

  • Social Media accounts को grow करने के लिए Strategies Plan करना.
  • Pre-Plan Strategy पे Work करना.
  • Content Creatation और उसके Execution पे काम करना.
  • Social media मे उनके user के हिसाब से सही post जा रही है, कितने लोग engage हो रहे है और grow करने के लिए क्या क्या रणनीतियों में बदलाव रहेंगे सारी चीजों पर ध्यान रखना.
  • हर दिन की पोस्ट रेगुलर बेसिस पर पब्लिक हो इन बातों पर ध्यान रखना
  • Social media के analytics and resports को समय समय पर एनालाइज करना
  • Social Media पे ads run कर के pages grow करना.
  • कंपनी का ब्रांड की अच्छी इमेज बने उनके बाद सभी प्रोडक्ट एंड सर्विसेज के बारे में सही जानकारी उनके कस्टमर तक जाए सोशल मीडिया के जरिए इन सब बातों का ध्यान रखना.

2. Reselling Business

Work from Home Ideas No Experience 2

Reselling Business आज के समय में ऑनलाइन बहुत तेजी से चल रहा है ऑनलाइन बहुत सारी चीज खरीदी और बेचीं जाती है अगर आप ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट एंड सर्विसेस को अपने कस्टमर को बेचेंगे तो आप बहुत अच्छा commission earn कर पाएंगे.

इस बिजनेस में आपको एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है बल्कि आपको नेटवर्क और कांटेक्ट की जरूरत होगी. इसके लिए आप online अपनी पसंद की niche मे देखे की उस niche की audience क्या sale और purchase कर रही है बस वही products and services का knowledge ले कर आपको भी reselling करना है.

Reselling Business मे Enter कैसे करें

Reselling Business के लिए आप अपनी niche का चुनाव करें और उस niche से related सभी social media pages बनाये. साथ ही आप अपनी niche से related सभी social media accounts को follow भी करें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी niche में किस तरह की बात चल रही है किस तरह का कंटेंट पब्लिश हो रहा है.

आपको अपनी ऑडियंस को समझना होगा कि आपकी ऑडियंस क्या सीखना चाहती है फिर आप अपने विषय से संबंधित अपने सोशल मीडिया में कंटेंट पब्लिश करें और अपनी ऑडियंस को इंगेज करें. यहां से आपको अपने कांटेक्ट और नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी. जो भी प्रोडक्ट एंड सर्विस आपको सेल करना है आप अपनी सोशल मीडिया के जरिए उन प्रोडक्ट एंड सर्विस को अपने कस्टमर को सेल कर सकते हैं

आप अपनी ही niche से रिलेटेड देखें कि उन प्रोडक्ट एंड सर्विस को कौन-कौन लोग सेल कर रहा है आप उनसे बात कर सकते हैं उनसे खरीद के आप अपनी ऑडियंस को सेल कर सकते हैं या फिर और अंदर के सोर्सेस निकाल के आप उनसे बाय करके उन प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं. इस तरफ आप reselling का business सोशल media की मदद से कर सकते है.

3. Logo Design और Graphic Designing

Work from Home Ideas No Experience 3

आज online work serach करेंगे तो आपको Logo design के बहुत सारे काम मिल जायेगे आज Brand और companies यहाँ तक की individual Start-up person भी अपने बिजनेस के लिए logo डिजाइन करवाता है. Logo डिजाइन करने के लिए ये ग्राफिक डिजाइनर को ढूंढते हैं.

जो इनके लिए काफी प्रोफेशनल लोगो डिजाइन कर सके और इसके लिए यह बहुत अच्छे चार्ज भी देते हैं. अगर आपको Graphics Design मे interest है तो आप Graphic design और logo design की services start कर सकते है. इस services के लिए आपको किसी experience की जरूरत नहीं है बल्कि practice की जरूरत होती है.

आप कई ऐसे free Graphic design platform होते है जहां से logo design करना सीख सकते है market मे देखिये किस तरह के logo design किये जाते है उस तरह का logo design करना सीख जाये और फिर आप logo design करने की services start कर दे.

4. Packing work

Work from Home Ideas No Experience 4

घर बैठे पैसे कमाने के लिए पैकिंग वर्क आपके लिए सबसे अच्छा है पैकिंग वर्क के लिए आपको किसी एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे सामान को पैक करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आज बाजार में बहुत सारे सामान है जिसमें लोग पैकिंग का काम कर रहे हैं जैसे की Pen Packing work, Pencil packing work, Sabun packing work, चूड़ी packing work और भी कई यह काम बहुत आसान है इसे आप घर बैठकर बहुत ही आराम से कर सकते हैं.

इस ब्लॉक में हमने आपको कई तरह के पैकिंग वर्क के बारे में बताया अगर आप पैकिंग वर्क में interested है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं :-

Packing Work कहाँ मिलेगा?

अगर आप पैकिंग वर्क में इंटरेस्टेड है तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके पैकिंग वर्क कहां मिलेगा :-

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:

  • Freelancing Websites: Upwork, Fiverr, Freelancer आदि प्लेटफॉर्म पर कई कंपनियां Packing के काम पोस्ट करती हैं।
  • Online Marketplaces: Amazon Mechanical Turk (MTurk) जैसे प्लेटफॉर्म पर छोटे-छोटे Packing work मिल जाएंगे.

कंपनियां:

  • ई-कॉमर्स कंपनियां: Amazon, Flipkart आदि ई-कॉमर्स कंपनियां अक्सर Packing का काम करती हैं।
  • लॉजिस्टिक कंपनियां: DHL, FedEx आदि लॉजिस्टिक कंपनियां भी Packing का काम करती हैं।
  • स्टार्टअप्स: कई स्टार्टअप्स को भी Packing के लिए सहायता की आवश्यकता होती है।

घर से काम:

  • घर से काम करने वाले प्लेटफॉर्म: कई प्लेटफॉर्म जैसे TaskRabbit, Dolly आदि पर Packing के काम मिल सकते हैं।

स्थानीय व्यवसाय:

  • रेस्टोरेंट: रेस्टोरेंट को अक्सर ऑर्डर पैक करने के लिए सहायता की आवश्यकता होती है।
  • बुटीक: बुटीक को कपड़े पैक करने के लिए सहायता की आवश्यकता होती है।
  • दुकानें: कई दुकानें भी Packing का काम करती हैं।

5. Data Entry Work

Work from Home Ideas No Experience 5

Data entry work सब से आसान और बहुत आसानी से मिल जाने वाला कार्य है. यह कर बहुत सालों से चला रहा है और आज भी work from home के लिए data entry का कार्य market मे बहुत सारा है. बहुत सारी कंपनी होती है जिनके पास काफी डाटा होता है उनकी डाटा एंट्री करने के लिए यह स्टाफ को हायर करते हैं बहुत सारी कंपनी वर्क फ्रॉम होम देती है और बहुत सारी कंपनी डाटा एंट्री की जॉब देती है अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आप वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं और अगर आप ऑफिस जाकर काम करना चाहते हैं तो वहां पर भी आप डाटा एंट्री का कार्य कर सकते हैं.

इस काम में आपको अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है और आपको किसी एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है बस आपको लैपटॉप कंप्यूटर चलाना आना होता है और आप थोड़े बहुत पढ़े लिखे होंगे तब भी आपको यह काम मिल जाएगा. सैलरी बहुत ज्यादा तो नहीं होती है लेकिन इतनी होती है जिसमें आपका अच्छा खासा गुजारा हो जाएगा तो डाटा एंट्री का वर्क करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

Data Entry work कहाँ मिलेगा?

Internet पे बहुत सारी साइट्स है जहां से आप data entry का work ले सकते है यहाँ हमने आपको कुछ तरीके बताएं जहां से आपको डाटा एंट्री का फेक मिल जाएगा तो नीचे दिए गए सोर्सेस को देखिए:-

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:

सही ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से आपको डाटा एंट्री का वर्क मिलेगा जैसे की:-

  • Freelancing Websites: Upwork, Fiverr, Freelancer आदि प्लेटफॉर्म पर कई कंपनियां Data Entry के काम पोस्ट करती हैं यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना और यहां से आप डाटा एंट्री का वर्क ले सकते हैं.
  • Online Marketplaces: Amazon Mechanical Turk (MTurk) जैसे प्लेटफॉर्म पर छोटे-छोटे Data Entry टास्क मिल जायेगा.

कंपनियां:

  • BPO/KPO कंपनियां: Business Process Outsourcing (BPO) और Knowledge Process Outsourcing (KPO) कंपनियां अक्सर Data Entry का काम करती हैं कंपनी में कांटेक्ट करके भी आपको डाटा एंट्री का काम मिल जाएगा.
  • ऑफिस सहायता: कई कंपनियों को अपने ऑफिस में Data Entry के लिए सहायता की आवश्यकता होती है।

सरकारी विभाग:

  • सरकारी कार्यालय: कई सरकारी कार्यालयों में Data Entry का काम होता है। आप स्थानीय सरकारी कार्यालयों में जाकर पूछ सकते हैं।

NGOs और गैर-लाभकारी संगठन:

  • NGOs: कई NGOs और गैर-लाभकारी संगठन भी Data Entry का काम करते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि बिना एक्सपीरियंस क्या कौन-कौन से कम कर सकते हैं और आपको वह काम कहां मिलेंगे अगर इनमें से आपको जो भी कम पसंद आया है उनमें से किसी भी एक काम का चुनाव करें उसे काम को घर बैठे करना शुरू करें क्योंकि यह सारे काम बहुत ही प्रॉफिटेबल है अगर आप इन काम को करेंगे तो आप अच्छा कैसा घर बैठे पैसे कमा पाएंगे. आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा धन्यवाद.

Read More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *