Railway Station के पास ये 5 तरह के Business देंगे बम्पर कमाई ?

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

Railway Station के पास ये 5 तरह के Business : क्या आपके पास आपके ही शहर के Railway station के असा पास कोई जगह है अगर नहीं तो आप किराये पर भी ले सकते है क्यों की आज के इस लेख मे हम आपको बताएंगे की रेलवे स्टेशन के आसपास कौन से ऐसे व्यापार शुरू किये जाये जो देंगे आपको बंपर कमाई.

स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां पर हर रोज हजारों लोग आते जाते हैं यहां पर कई तरह के लोग होते हैं जैसे कि यात्री, स्थानीय लोग और पर्यटक ऐसे में रेलवे स्टेशन के आसपास आप कई तरह का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिनमें अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.

आपने देखा होगा कि जब आप रेलवे स्टेशन जाते हैं तो उसके पीछे मतलब रेलवे स्टेशन घुसने के पहले कई दुकानें मिलती हैं और यह दुकानों में अच्छी सेल भी हो रही होती है.

ऐसी ही अपनी Research और knowledge के अनुसार आज हम आपको बताएँगे की रेलवे स्टेशन के बाहर वह कौन सी दुकान शुरू की जाए जिसमें आपको हो सकती है बंपर कमाई.

1. खाने-पीने के स्टॉल

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

रेलवे स्टेशन के आसपास के यात्री खाने पीने की चीज सबसे ज्यादा खरीदते हैं क्योंकि उन्हें खाने-पीने की जरूरत होती है कुछ यात्री तो दो-दो तीन-तीन दिन से यात्रा कर रहे होते हैं ऐसे में उनके पास खाना नहीं होता तो वह स्टेशन पर उतरकर कुछ अच्छा खाने-पीने का सामान पैक करवाते हैं और खाते भी है.ऐसे में स्टेशन के आसपास आप खाने पीने का स्टाल लगा सकते हैं.

स्टाल मे आप ज्यादातर चाय, कॉफी, सैंडविच, पकोड़े, समोसे मसालेदार स्नेक्स, पैक्ड फूड आइटम बेच सकते हैं इस तरह का सामान यात्रियों द्वारा ज्यादा खरीदा जाता है.

Note:- अगर आप खाने पीने का स्टॉल लगाएंगे तो आपको साफ सफाई का ख्याल रखना है जितना हो सके ताज फूड आपको बनाना है और वही बेचना है आप बासा खाना ना बेच इससे आपके व्यवसाय को नुकसान हो सकता है कम मात्रा में बनाकर रखें आपको पता चल जाएगा कि एक दिन में आपका कितना सेल होता है उसे हिसाब से ही बनाएं जिससे अंत तक खत्म हो जाए और बासा ना बचे.

2. फल फ्रूट्स की दुकान

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

रेलवे स्टेशन के आसपास आप फल फ्रूट्स और जूस की दुकान खोल सकते हैं क्योंकि यात्री अपनी हेल्थ का ख्याल रखते हुए यात्रा में फल फ्रूट्स लेकर जाते हैं और जो यात्री थोड़ी देर के लिए आपकी स्टॉल पर आएगा वह जूस भी पी सकता है तो आप फल फ्रूट की दुकान डालें यह आपको बहुत अच्छा बिक्री देगा.

Note:- ताजे फल रखे जगह को साफ सुथरी बनाकर रखें.

3. किताब और पत्रिकाओं की दुकान

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

लंबी यात्रा के दौरान यात्री किताबें पढ़ना पसंद करता है पत्रिकाएं पढ़ना पसंद करता है तो आप किताब और पत्रिकाओं की दुकान खोल सकते हैं यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है जितनी भी फेमस नोवेल्स है, ज्ञान भरी किताबें है, चुटकुलों की किताबें हैं, बच्चों की किताबें हैं, समाचार पत्र है यह सब आप अपनी दुकान पर रखिए जब यात्री आपकी दुकान पर आएंगे तो वह आपसे इस तरह की किताबें जरूर खरीदेंगे

Note: अगर आप लोकप्रिय लेखन की किताबें रखेंगे तो आपकी बिक्री और अच्छे से होगी.

4. Medical Shop

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपके पास फार्मेसी का लाइसेंस होना चाहिए अगर आप Medical shop खोलने के सभी जरुरी दशतावेज रखते हैं और आप लाइसेंस मेडिकल शॉप खोलने के लिए एलिजिबल है तो आप रेलवे स्टेशन के पास मेडिकल शॉप खोलिए क्योंकि रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को कभी ना कभी किसी न किसी चीज की दावों की जरूरत पड़ती है और अगर स्टेशन के पास पर ही कोई मेडिकल शॉप रहा तो उनके लिए बहुत आसानी हो जाएगी और यह बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया भी है.

मेडिकल शॉप खोलने का लाइसेंस आपके पास होना चाहिए और सभी जरूरी दस्तावेज अगर आप इन सब के काबिल है तो आप रेलवे स्टेशन के पास अपना एक मेडिकल शॉप खोल सकते हैं जहां पर आप दवाइयां sale कर सकते हैं

Note: Medical Shop खोलने के लिए आपको railway की permission और सभी जरुरी दशतावेज आपके पास होने चाहिए तो आप legal तरीके से medical shop खोल सकते है और यात्रियों की मदद के साथ साथ अच्छा व्यवसाय भी कर सकते हैं.

5. यात्रा संबंधी सामान की दुकान

railway station ke pass kaun sa business karna chahiye

रेलवे स्टेशन के आसपास आपकी जितनी भी ग्राहक है वह यात्री ही होंगे तो आप यात्रा संबंधी सामान की दुकान खोल सकते हैं जैसे कि बैग sale करें, पानी की बोतल sale करें, उड़ने के लिए चादर, बच्चों के खिलौने, एयर फोन, charger, ठंड के समय पर स्वेटर कनटोपा, शॉल, और भी बहुत सी ऐसी चीज होती है जो यात्रा के समय कम आती है तो यह भी आप अपनी दुकान में रख सकते हैं.

Note:- जितनी जरूरी चीज होती है उन्हें आप अपनी दुकान में रखे जो यात्रियों के लिए काम में आए.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास ऐसे कौन से पांच तरह के बिजनेस है जिससे होती है बंपर कमाई इस तरह की बिजनेस अगर रेलवे स्टेशन के आसपास आप खोलेंगे तो जरूर आपका बिजनेस चलेगा और आपको काफी ग्राहक भी मिलेंगे क्योंकि रेलवे स्टेशन के आसपास दिन में हजारों लोग आते जाते हैं और यह जो यात्री होते हैं इनको कई बार कई सामान की जरूरत पड़ती है एक प्रकार से तो आप यात्रियों की मदद भी कर रहे हैं उन्हें जगह पर सामान दिल के और इससे आपका मन भी रहे हैं

Read More:-

2 thoughts on “Railway Station के पास ये 5 तरह के Business देंगे बम्पर कमाई ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *