HandCraft Business : महिलाओ को Handcraft मे बहुत रूचि होती है हाथो से घर की सजावट हो या खुद की सजावट की चीज़े बनाना. खुद सजना सावरना और घर को सजाना महिलाओ का हमेशा से पसंदीदा शौक रहा है. लकीन आज कई महिलाये ऐसी है जो अलग अलग व्यवसाय और नौकरी में व्यस्त है उनके पास समय ही नहीं है कि वह अपने लिए हैंड क्राफ्ट की चीज बना सके. लेकिन उन्हें भी हैंड क्राफ्ट की चीज़े पसंद है इसलिए वे हैंड क्राफ्ट की चीज बाजार से खरीदना पसंद करती हैं.
अगर आप एक महिला है जिसे हैंड क्राफ्ट की चीजे बनाना पसंद है तो आप इसका व्यवसाय कर सकती है क्योंकि बाजार में इसकी बहुत डिमांड है बहुत सारे लोगों को हाथों से बनाई हुई चीजों का बहुत शौक होता है और वह हैंड क्राफ्ट की चीज बहुत खरीदते हैं.
आज के इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसे ही handcraft business ideas बताने वाले है :-
1. Artificial ज्वेलरी

महिलाओ को ज्वेलरी का बहुत शौक होता है सब से अलग दिखना, खूबसूरत दिखना हर महिला की पहली पसंद है. बाजार मे तो ज्वेलरी मिलती ही है. लकीन कुछ महिलाये घर बैठे artificial ज्वेलरी बनाती है जो देखने मे तो बहुत खूबसूरत दिखती है और काफ़ी कम दामों मे लोगो को मिल जाती है इसलिए महिलाये artificial jwellery पहनना बहुत पसंद करती है.
अगर आपको इस तरह की artificial ज्वेलरी बनाना आता है तो आप घर बैठे Artificial jwellery बना कर के sell कर सकते है. यह बहुत अच्छा business idea है और आज कई औरते घर बैठे यह काम करती हैं और पैसे कमाती है.
2. Painting Work

Painting work एक कला है जो कई लोगो को आती है और यह एक व्यवसाय भी है आज हाथ से बनायीं Painting की क़ीमत हज़ारो, लाखो यहाँ तक की करोड़ मे जाती है. बहुत सारे लोग है जो Painting lover है और उन्हें हाथ से बनायीं गई painting की बहुत कदर होती है अगर आप को Painting work आता है तो आप घर बैठे Painting का व्यवसाय शुरू कर सकते है.
आपको जिस भी तरह की Painting आती है लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, एब्स्ट्रैक्ट या कोई और शैली? आप उस painting को बना सकते है अगर व्यवसाय की नज़र से देखे तो आप कौन सी तरह की पेंटिंग्स की अधिक मांग है? यह पता लगाए इसके लिए आप स्थानीय कला प्रदर्शनियों या ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। और फिर उस तरह की painting बना के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है.
Note:- Painting का व्यवसाय बहुत अच्छा है बस आपको इस व्यवसाय मे खुद रूचि होनी चाहिए किसे के देखा सीखी आप यह व्यवसाय शुरू ना करें.
3. मिट्टी के बर्तन बनाना

मिट्टी के बर्तन बनाना एक कला है अगर आपको यह कला आती है तो यह आज भी एक बहुत अच्छा व्यवसाय है आज भी मिट्टी के घड़े, दिलवाली पे मिट्टी के दिये और सावट के लिए मिट्टी की खूबसूरत decoration का सामान लोग खरीदते है अगर आप घर बैठे handcraft का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप मिट्टी के बर्तन और सभी बाजार मे बिकने वाली चीज़े बना सकते है.
4. गिफ्ट रैपिंग

गिफ्ट रैपिंग का काम भी बहुत अच्छा है अगर आप creative है तो आप packing और gift रैपिंग का कार्य घर बैठे शुरू कर सकते है school, colledge, company, corporate, शादी, funtion, events और organization के कार्यकर्म मे लोगो को gift वितरण किये जाते है ऐसे मे इतने सारे gifts को एक साथ pack कर के देना लोगो के लिए मुश्किल हो जता है.
लोग आज कल gifts pack करवाने के लिए उन लोगो को ढूँढ़ते है जो gift packing की services देते है अगर आप काफ़ी creative है तो आप घर बैठे gift packing का काम शुरू कर सकते है यह एक बहुत अच्छा व्यवसाय है
5. बुनने वाले सामान बनाना

महिलाओ को सिलाई बुनाई बहुत आती है अगर आप को क्रोशै या बुनाई आती है तो आप स्वटर, टोपा , table गैफ और हज़ारो प्रकार के decoration के सामान बना सकते है.बाजार मे ये काफ़ी महंगे दामों मे बिकते है क्यों की हाथ से बनायीं चीज़ो मे समय लगता है और ये काफ़ी लम्बे समय तक चलती है.
लोगो को हाथ से बनायीं चीज़े काफ़ी पसंद होती है क्यों की क्रोशै और सिलाई से बनायीं गई चीज़े बेहद खूबसूरत, आकर्षक देखती है लोग इन्हे काफ़ी अच्छे दामों पे भी खरीदना पसंद करते है यह एक बहुत अच्छा व्यवसाय है.
6. मोमबत्ती बनाना

घर बैठे आप मोमबत्ती निर्माण का कार्य शुरू कर सकते है यह बहुत सरल है और बाजार मे इनकी बहुत demand है आज बाजार मे रंग बिरंगी मोमबत्ती खरीदी जाती है. त्यौहार हो या कोई birthday party, कोई event सजाना हो या किसी की anniversary बनाना हो आपको मोमबत्ती का अलग ही मोहोल समझ आएगा.
बाजार मे अलग अलग आकार की अलग अलग रंग की मोमबत्ती मिलती है आप घर बैठे मोमबत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते है यह सरल और profitable business है और सब से अच्छी बात तो यह है की इसकी demand market मे अच्छी है.
7. Handmade उपहार (Gift)

शादी, Birthday या किसी को special feel करवाना हो तब हर कोई चाहता है की उसे कुछ अलग दिया जाये जिस से वो खुश हो इस मे handmade gift का बहुत बड़ा role है आज बहुत सी shop ऐसी खुल गई है जो handmade gifts को sell करती है और बहुत ही अच्छा मुनाफा कामा रही है.
अगर आप को handmade चीज़े बनाना पसंद है तो आप घर बैठे handmade gift बना कर उसे sell कर के अच्छा खासा व्यवसाय शुरू कर सकते है.
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे हम ने आपको कुछ handmade Craft और Handmade business ideas के बारे मे बताया अगर आपको इन मे से किसी भी एक business मे रूचि है तो आप उसे घर बैठे शुरू कर सकते है और घर बैठे अच्छा खासा पैसा भी कामा सकते है आपको हमारा यह article कैसे लगा हमें comment कर के जरूर बताएगा और इसी तरह के article पढ़ने के लिए इस website पे आपका हमेशा स्वागत है आज के लिए इतना ही धन्यवाद.
Read More:-