अपना Course बना कर Online Sell करें जनिये घर से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कैसे कमाएं 2024

घर से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कैसे कमाएं

घर से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कैसे कमाएं : हर इंसान के पास अपना कोई ना कोई Talent, Skill, Knowledge या Experience होता है अगर आपके पास भी कोई knowledge और Experience है जो लोगो की जरूरत है, जिसे लोग सीखना चाहते है तो आप उस knowledge का अपना Course बना कर sell कर सकते है.

आप course Text या video form मे बना सकते है अगर आपको लगता है आपकी audience पढ़ने मे Interested है और आपके subject मे कोई भी Practical Class नहीं है जिसे आपको कर के दिखाना है तो आप text form मे अपना course बना सकते है.

अगर आपको लगता है की आपकी audience को video के जरिये समझाना है तो आप video के form मे Course बना सकते है जिसे आप 4 min, 5min या 10 min तक की छोटी छोटी कई videos chapter wise बना कर अपने course को पूरा कर सकते है

आज के समय में ऑनलाइन बाजार में courses का बहुत चलन है आज बहुत सारे लोग अपना प्रीमियम कोर्स बनाकर मार्केट में sell कर रहे हैं और लोग उन्हें खरीद कर उनकी स्किल, नॉलेज, एक्सपीरियंस से सीख रहे हैं.

तो आज के इस लेख में हम जानते हैं कि कैसे आप अपना कोर्स बनाएंगे और कैसे उसे ऑनलाइन बाजार में बेचकर घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमाएंगे.

Online Course के बारे मे

घर से ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कैसे कमाएं

Online Course का मतलब है Internet के माध्यम अपने छात्रों को अपने विषय के बारे मे शिक्षा देना. यहाँ आपको किसी भौतिकी कक्षा मे जाने की जरूरत नहीं होती आप इंटरनेट के माध्यम से अपने छात्रों को पढ़ा सकते हैं उन्हें जो सीखना चाहते है वह सीखा सकते है. Online Course आप तीन तरह से बना सकते है :-

  • Text form मे ( PDF, Ebook )
  • Video form मे ( Recorded Classes )
  • Live class ( Google meet और other platform )

Course कैसे बनाये?

Course बनाने के लिए सब से पहले तो आपको खुद को जानना है की आपको क्या अच्छा आता है जिस मे आप लोगो से अलग है आपका खुद का own content जो unique है और लोगो के बहुत काम आ सकता है. अगर आपके पास कोई ऐसा नॉलेज है तो आप उस नॉलेज के बेसिस पर अपना कोर्स बना सकते हैं.

कोर्स बनाने के लिए आपको देखना होगा कि आपकी ऑडियंस अगर पढ़ना चाहती है तो आप पीडीएफ या इबुक बनाएं. अगर आपकी ऑडियंस देखना चाहती है तो आप वीडियो रिकॉर्ड करके भी अपनी क्लास बना सकते हैं.

अगर आपको कुछ ऐसा नॉलेज है जो per day बेसिस पर सीखना पड़ता है तो आप अपनी ऑडियंस के लिए लाइव क्लासेस भी दे सकते हैं यह आपको तय करना है की आप किस तरह से अपना course बनायेगे.

Online Course बनाने के लिए आज internet पे कुछ paid और कुछ free platform है जिसकी मदद से आप अपने course को लॉन्च कर सकते है जिनमे शामिल है :-

  • Udemy
  • Coursera
  • edX
  • Teachable
  • Thinkific
  • Skillshare
  • LinkedIn Learning
  • Graphy
  • Systeme.io
  • Bitdegree
  • Kajabi
  • Podia
  • Ruzuku
  • LearnDash
  • Moodle
  • Canvas
  • Google Classroom

Online Course बना कर Sell कैसे करें?

Online Course बनाने के बाद आप उसे internet के माध्यम से अपनी audience को sell कर सकते है. Course sell करने के लिए आप कोई Website, Home page, funnel या landing page की जरूरत होंगी जहां पर आपकी online audience आपके course के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सके और course को purchase कर सके.

आप चाहिए तो LMS site बना सकते है वही पर अपने course को host कर सकते है और उसका custom homepage design कर वहां से sell कर सकते है.

course site को promote करने के लिए कुछ निम्न तरीके हम ने आपको नीचे बताये है

1. Ads

आप अपने Courses site को ads के जरिए मार्केट कर सकते हैं जैसे की Google Ads, Facebook ads, Instagram ads और भी कई.

इसके लिए आप एक अच्छी सी ads की display image बना ले या फिर आप एक छोटी सी वीडियो बना ले और उसकी ads चला दे.

Ads मे आप अपने visitors को अपनी course website पर land करें जिसमें अपके कोर्स के बारे में जानकारी दी हो और उस वेबसाइट से वह आपके कोर्स को ऑनलाइन खरीद सके.

2. Facebook page

Course business मे आने के लिए अगर आप पहले से ही अपनी ऑडियंस और अपनी ब्रांडिंग पर काम करें तो यह आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा. इसके लिए आप अपनी सोशल मीडिया Presences को बनाएं.

जिससे लोग आपको जानेंगे, पहचानगे और आप पे trust करेंगे क्योंकि अक्सर लोग कोर्स उन्ही का खरीदना पसंद करते हैं जिनका नाम उन्हें पहले से सुना हो और जिन पर Trust हो अगर आप अपना नाम बना लेंगे लोगों को आप पर ट्रस्ट होगा तो वह आपके कोर्सेज बहुत जल्दी खरीद भी लेंगे.

इसके लिए आप facebook Page की मदद ले सकते है आप Facebook page पे अपने विषय जिस पे आप माहिर है उस नाम से page बनाये, बहुत ही professional page बनाये, logo लगाए, profile picture लगाए, और regular bases पे वहां अपनी audience के लिए अपने विषय से सम्बंधित free content, updates, news publish करें.

जिस से लोग आपको जानने लगेंगे, आपका समझने का तरीका उन्हें समझ आएगा और उन मे जो लोग आप से आपका premium course लेना चाहेंगे वो आप से course भी buy करेंगे.

3. Instagram page

जैसे की हम ने आपको फेसबुक पेज के बारे में बताया ऐसे ही आप इंस्टाग्राम का पेज बनाएं क्योंकि इंस्टाग्राम भी आजकल बहुत ही पॉपुलर है इंस्टाग्राम पर बहुत सारे पढ़े लिखे लोग का user है.

यहां पर भी आपको अपनी एक Strong Profile बनानी है और अपने Niche से Related Content Publish करना है आप regualr bases पे किसी भी फॉर्म में अपने कंटेंट को पब्लिश कर सकते हैं जैसे की reels, stories, images post और भी. लोग आपका content देखेंगे,आपको फॉलो करेंगे जो आपकी niche के होंगे और फिर अगर उनमें से कुछ लोग आपसे प्रीमियम कोर्स लेना चाहेंगे तो वह आपसे प्रीमियम कोर्स भी खरीद लेंगे.

4. You tube

Youtube तो सबसे अच्छा है यहां पर आप अपना free account बना कर Direct अपनी ऑडियंस से कनेक्ट हो सकते हैं आप चाहे तो face वाली वीडियो बनाएं या फिर आप बिना Face वाली वीडियो बनाएं लेकिन आप अपना कंटेंट बना कर यूट्यूब के जरिए अपनी ऑडियंस को फ्री कंटेंट के सीखा सकते हैं.

फिर वह आपकी audience आपकी पढ़ने की स्टाइल जानेंगे आपके समझाने का तरीका जानेंगे आपकी कंटेंट की value जानेंगे तो उस कंटेंट का जो भी प्रीमियम वर्जन होगा उसका आप कोर्स बनाकर Sell कर सकते हैं यूट्यूब से कोर्स बहुत ज्यादा बिकता है क्योंकि यूट्यूब से आपकी अथॉरिटी बहुत जल्दी बन जाती है लोग आपको जाने लगते हैं इसलिए वह आपकी कोर्स को भी खरीदते हैं.

5. LinkidIN Profile

LinkidIN Profile बनाना काफ़ी Professional होता है अगर आपने LinkidIN प्रोफाइल बनाई है तो यहां पर आपसे बहुत सारे लोग कनेक्ट होंगे जो आपकी Niche मे Interest रखते होंगे यहां पर भी आपको वही काम करना है फ्री में आपको अपने प्रोफाइल में अपडेट न्यूज़ और अपने कंटेंट से रिलेटेड जानकारी पब्लिश करना है लोग आपकी जानकारी को देखेंगे आपसे कनेक्ट होंगे और उनमें से जितने भी लोग आप में इंटरेस्टेड होंगे वह आपकी प्रीमियम कोर्स को भी खरीदेंगे LinkidIN पर मैंने देखा है कि कई लोग इस तरह का बिजनेस बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे हैं.

6. Email Marketing

Email marketing सबसे पुराना लेकिन सबसे जबरदस्त तरीका है अपनी ऑडियंस तक अपनी जानकारी पहुंचाने का अगर आपके पास आपकी ऑडियंस की ईमेल लिस्ट है तो आप उनको मेल भेज कर भी अपने कोर्स का प्रचार कर सकते हैं देखा गया है कि ईमेल से भी लोग बहुत ज्यादा कोर्स को buy करते हैं तो इस तरह से आप ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपने कोर्स को सेल कर सकते हैं. आज भी बहुत सारे लोग email marketing का इस्तमाल करते है.

7. Other Platform

आज बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो कोर्स Selling का काम करते हैं आप वहां अपना course launch भी कर सकते है साथ ही वे आपके course का प्रचार करने मे भी मदद करेंगे जैसे की udemy, Coursera और भी कई आपके कोर्स को सील करने के लिए यह कुछ कमीशन चार्ज करेंगे लेकिन आपका कोर्स लोगों के बीच प्रचार होगा जिससे आपकी सेल्स भी बढ़ जाएगी.

निष्कर्ष

आज हमने आपको कोर्स कैसे बनाएं और कोर्स को ऑनलाइन बाजारों में कैसे Sell के बारे में डिटेल जानकारी दी है अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर एनालाइज करना होगा कि आप किस चीज में एक्सपर्ट है आपको इस चीज में अपना कोर्स बनाना है चाहे वह कुकिंग हो या किसी चीज को सीखने का कोर्स हो.

आप उसका कोर्स बनाकर ऊपर बाय बताए गए तरीके से सेल कर सकते हैं या बिजनेस बहुत ही अच्छा है या आप घर बैठ कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसी तरह से और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को भी visit करें आज के लिए इतना ही धन्यवाद

Read More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *