Food Vlogging का Business कैसे शुरू करें ? Food Vlogging आज कल काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है अगर आपको खाना बनाना पसंद है और आपकी बनाई गई खाने की रेसिपी दूसरों को बताना पसंद है तो फूड व्लॉगिंग आपके लिए बहुत अच्छा व्यवसाय बन सकता है. वो कहते हैं ना जिस काम में मजा हो वह करें तो आप दिन रात तरक्की पाएंगे.
अगर आपको खाना बनाना पसंद है आप तरह-तरह के व्यंजन बना लेते हैं तो बस आपको यही लोगों के साथ शेयर करना है अगर आप अपनी बनाए गई खाने की रेसिपी लोगों के साथ वीडियो के फॉर्म में शेयर करेंगे तो कई लोग आपको देखेंगे तो आपका food vlogging का व्यवसाय चल पड़ेगा.
अगर आप बिगनर है तो सबसे पहले आज के इस लेख में हम जानेंगे कि फूड ब्लॉगिंग होता क्या है
Food Vlogging क्या होता है?
Food Vlogging एक प्रकार का Video Vlog होता है जिस मे खाने, भोजन के बारे मे बात की जाती है. एक food Vlogger अपने दर्शकों को विभिन्न प्रकार के खाने, व्यंजन की रेसिपीज और कुकिंग टिप्स के बारे में जानकारी देता है.
Food Vlogging के माध्यम से दर्शक ऑनलाइन खाना बनाना सीख सकते हैं विभिन्न प्रकार के व्यंजन कैसे बनाए जाते हैं यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और फूड से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के टिप्स, Healthy Food के बारे में जान सकते हैं.
साधारण भाषा में कहे तो खाना बनाने की रेसिपी को वीडियो के द्वारा अपने दर्शकों को साझा करना फूड ब्लॉगिंग कहलाता है
Food Vlogging क्यों लोकप्रिय है?

आज फूड व्लॉगिंग इतना लोकप्रिय क्यों है इसके निम्न कारण है :-
- लोगों को खाना खाना पसंद है नए-नए व्यंजन की रेसिपी देखना नया-नया खाना खाना अक्सर सभी लोगों को पसंद होता है
- फूड व्लॉगिंग में खाने की सुंदर तस्वीर और वीडियो दिखाए जाते हैं जो लोगों को बहुत आकर्षित करती है
- फूड ब्लॉगर लोगों को नए-नए व्यंजन बनाने का तरीका सीखने हैं और दर्शन वीडियो को देखकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना भी लेते हैं.
- फूड vlogger के माध्यम से दर्शन अलग-अलग संस्कृतियों की अलग-अलग धर्म जाती के खानों के बारे में सीखते हैं और वह खाना वह भी बनाते हैं और कहते हैं
- जो फूड लवर होते हैं वह फूड vlogger की वीडियो अक्सर देखा करते हैं क्योंकि उन्हें देखना ही पसंद होता है
आप फूड Vlogging का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं?
फूड Vlogging का व्यवसाय शुरू करने के लिए आज हम आपको कंपलीट गाइड करने वाले हैं इस तरीके से अगर आप काम करेंगे तो आप अपना खुद का एक फूड Vlog बना पाएंगे जिससे नाम ही नहीं आप काफी अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे. चलेये जानते है food Vlogging कैसे शुरू करें?
1. Social Media पर Account बनाये
अक्सर Food Vlogging की वीडियो सोशल मीडिया पर share की जाती है जैसे की Facebook, Youtube, Instagram और खुद का Blog या website. यहाँ आपको अपना account बनाना है याद रखिये आप काफ़ी professional तरीके से अपने social media मे Food Vlog के लिए account बनाये जैसे की :-
- अपनी Food Vlog के लिए एक ब्रांड नाम का चुनाव करें.
- अपने ब्रांड का एक लोगों बनाएं
- सभी सोशल मीडिया अकाउंट में काफी प्रोफेशनल तरीके से फूड Vlog का अकाउंट बनाएं
2. Video Publish करने का Schedule Plan करें?
अगर आप एक सफल Vlogger बनाना चाहते है तो आपके पास सभी social media पे अपने food Vlog की video share करने का schdule होना चाहिए. एक सफल vlogger regular और consistent work करता है. इसलिए आपको भी अपनी वीडियो पब्लिश करने का शेड्यूल प्लान कर लेना चाहिए.
3. Be Creative
आज competition हर जगह है food vlogging मे भी बहुत सारे लोग है जो अपने channel पे Food receipies की video share करते है अगर आपको एक सफल फूड vlogger बना है तो आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा आपको अपनी ऑडियंस को समझना होगा और उनकी need और interest के हिसाब से कुछ क्रिएटिव कुछ नया हमेशा अपने चैनल पर लाना होगा तभी लोग आपको पसंद करेंगे क्योंकि लोग नई-नई चीज देखना पसंद करते हैं.
4. अच्छी Quality की Video बनाये
Food Vlogger अपने channel मे Food receipes की video बनाते है तो आपको हमेशा याद रखना है कि आपकी वीडियो उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए वीडियो की क्वालिटी और audio अच्छी होनी चाहिए क्योंकि खराब क्वालिटी की वीडियो लोग देखना पसंद नहीं करते और अगर आपने अच्छे से एडिटिंग करके अपनी वीडियो को क्वालिटी बनाया है तो लोग आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे अगर लोग आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे पसंद करेंगे उसमें कमेंट करेंगे तो आपकी वीडियो काफी वायरल होगी और आपको एक सफल Vloggger बनाएगी.
5. Brand बनाने पे focus करें
अपने चैनल पर आप अच्छी क्वालिटी का कंटेंट दें और अपने आपको ब्रांड बनाने पर फोकस करें अगर आप फेमस होते हैं अपने आप को ब्रांड बनाते हैं तो लोग आपके नाम से आपको और आपके channel को सर्च करेंगे अगर नाम से आपको सर्च करेंगे तो आपका चैनल भी बहुत पॉपुलर होता जाएगा और आप एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे.
Food Vlogging शुरू करने के लिए जरुरी सामान?
जब आप Food Vlogging शुरू करेंगे तो आपके पास निम्न सामान होना आवश्यक है :-
1. Camera
Food Vlogging का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको एक अच्छा कैमरा खरीदना होगा अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी वीडियो शूट कर सकते हैं क्योंकि आजकल मोबाइल में भी बहुत अच्छे कैमरे आते हैं अगर आपके पास बजट है तो आप उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो शूट करने के लिए एक अच्छा कैमरा ले सकते हैं आपकी वीडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी आएगी.
2. Microphone
Food Vlogging मैं जब आप वीडियो शूट करते हैं तो आपको वह रेसिपी समझता है अपने दर्शकों को इसके लिए आपको माइक्रोफोन की जरूरत होगी एक अच्छा माइक्रोफोन अगर आपके पास होगा तो आपको एक उच्च गुणवत्ता वाली क्वालिटी में आवाज आएगी. अगर आप चाहते हैं कि आप एक सफल फूड Vlogger बने तो हमेशा याद रखें आपकी वीडियो की क्वालिटी और आपकी आवाज की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए.
आजकल बहुत ही काम रुपए में अच्छे माइक्रोफोन आ जाते हैं आप चाहे तो boya का mic ले सकते हैं या फिर K8 mic ले सकते हैं यह दोनों माइक बहुत अच्छे हैं और इसमें आपकी ऑडियो बहुत ही क्वालिटी आएगी और बैकग्राउंड नॉइस भी नहीं आएगा जिससे आपकी ऑडियंस बहुत अच्छे से आपको सुन पाएगी.
3. Lighting
यहां पर भी आप अपनी फूड की वीडियो शूट करते हैं वहां पर आप अच्छी लाइटिंग का बंदोबस्त करें क्योंकि अच्छी लाइटिंग से क्लियर वीडियो बनेगी और आपकी ऑडियंस बहुत अच्छे से हर एक सामग्री को अच्छे से देख पाएगी. तो फूड व्लॉगिंग के लिए आप लाइटिंग का सेटअप भी बनाएं.
4. Video editing Software
Food Vlog की Video Shoot करने के बाद आपको उन video को short, engaging और to the point बनाना होगा बीच बीच मे graphics, colors, animation और effects के मदद से user engaging बनाना होगा. जिस से लोग आपकी वीडियो को पूरा देखें इसके लिए आपको अपनी वीडियो को हाई क्वालिटी वीडियो एडिट करना होगा वीडियो को एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर आते हैं बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री है और कुछ paid है.
आप किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं. जैसे की Filmora, Power director 365, VN और kinemaster सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल वर्जन में मिल जाएंगे और कई सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप और डेक्सटॉप वर्जन में मिल जाएंगे आपको जो सूटेबल हो आप उसे वीडियो एडिटर की मदद से अपनी वीडियो को एडिट करिए. एक बार ध्यान में रखिए कि आपको वीडियो हमेशा हाई क्वालिटी बनानी है इसके लिए आपको बहुत अच्छी एडिटिंग करने की आवश्यकता होगी.
5. Content और सामग्री
जिस रेसिपी पर आप अपना वीडियो बना रहे हैं उस रेसिपी की सभी सामग्री आपके पास होनी चाहिए उसमें जो बर्तन आप इस्तेमाल करेंगे वह बर्तन आपके पास होने चाहिए और वह रेसिपी किस तरह बनाई जाती है इसका आपको बहुत अच्छे से ज्ञान होना चाहिए.
आप अपनी ऑडियंस को सही नॉलेज दीजिए तो आपकी ऑडियंस हमेशा आपको फॉलो करेगी और हमेशा आपकी बनाई गई वीडियो को देखेगी जितना अच्छा कंटेंट आप देंगे जितना सही कंटेंट आप देंगे उतना लोग आपको पसंद करेंगे और आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे.
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि आप फूड व्लॉगर कैसे बन सकते हैं हमने आपको कुछ स्टेप बताएं जिससे आप एक सफल फूड व्लॉगर बन सकते हैं साथ ही फूड व्लॉगर बनने के लिए आपको किन-किन सामान की जरूरत होगी वह भी बताएं मुझे उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आप कुछ और भी जानना चाहते तो हमें comment करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी मिलेगी आज के लिए इतना ही धन्यवाद
Read More:-