Business Ideas : अच्छे पढ़े लिखें लोगो को अच्छी job मिलती है लेकिन यह जरूरी नहीं की एक सफल व्यापारी बहुत पढ़ा लिखा हो. कम पढ़े लिखे लोग भी एक सफल व्यापार बना सकते हैं बस उनके अंदर व्यापारिक ज्ञान होना जरूरी है.
बिजनेस में पूंजी लगाई जाती है अगर आपके पास पूंजी है और व्यापारिक ज्ञान है तो आप एक सफल बिजनेस बना सकते हैं लेकिन अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आज आप सही जगह पर आए हैं.क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज देने वाले हैं
जहां पर आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ेंगे कम निवेश में भी आप बहुत अच्छा व्यापार शुरू कर पाएंगे आज ऐसे ही कुछ व्यापार के बारे में हम आपसे बात करने वाले हैं अगर आपको पसंद आए तो आप उनमें से कोई व्यापार शुरू करिए और अच्छा खासा पैसा कमाए.
पानी पूरी का Business
पानी पूरी किसे पसंद नहीं होती लोग समोसा चाट और पानी पूरी खाते ही है इसलिए आज Chaupati खुल गई है जहां पर पानी पुरी समोसा चाट मिलता है आपको हर गली चौराहे में पानी पुरी का ठेला या दुकान मिल जाएगी जहां पर आपको पानी पुरी और समोसा मिलता है. आज के समय में पानी पुरी और समोसा बेचने वाले लोग काफी कम पढ़े लिखे हैं और यह काम काफी कम निवेश में शुरू किया जा सकता है लेकिन इसमें कमाई बहुत है क्योंकि हर शाम को लोग पानी पुरी समोसा चाट खाने जाते हैं और आज की इसकी कीमत बहुत है इसलिए समोसा चाट वाले भी आज काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
टिफिन सर्विसेज
टिफिन सर्विसेज का काम बहुत अच्छा है इसमें सफलता भी बहुत जल्दी मिलती है बहुत ही छोटे लेवल से आप करके इसे एक बड़े मुकाम तक ले जा सकते हैं मैंने कई लोगों को देखा है जिन्होंने अपने घर से ही टिफिन सर्विस का काम शुरू किया और आज उन्होंने एक अपना होटल ही डाल दिया जहां पर वह खाने पीने और टिफिन सर्विस का काम करने लगे हैं.
इसमें प्रॉफिट मार्जिन बहुत अच्छा है जिन ग्रहणी को खाना बनाना अच्छा आता है वह टिफिन सर्विस का काम घर से ही शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ही कम निवेश लगेगा कुछ टिफिन खरीदने होंगे और अपने आसपास के ऑफिस या किराएदार लोगों से बात करना होगा जो टिफिन सर्विस लेते हैं बस उनको टिफिन देना शुरू करें इसमें आपकी पोटेंशियल कस्टमर होंगे :-
- स्टूडेंट जो बाहर शहर से आकर किराए से रहते हैं
- ऑफिसेज वहां पर कई लोग टिफिन सर्विस लेते हैं
- किराए से रह रहे लोग वह भी टिफिन सर्विसेज रहते हैं
लोहे का व्यपार
आप लोहे का व्यापार कर सकते हैं जिसे कबाड़ का बिजनेस भी कहा जाता है लेकिन आप सिर्फ नाम मत सुनिए कबाड़ के बिजनेस में इतना पैसा है जितना आप सोच भी नहीं सकते हर घर में कुछ ना कुछ कबाड़ निकलता ही है इसमें ज्यादातर आप लोहे की चीजों को considered करिए आज रद्दी भाव में लोहा खरीद के आप इसे महंगे भाव में बेच सकते हैं.
बहुत सारे लोग कम दाम में पुराना लोहा खरीद के फिर इसे महंगे दामों में बेच देते हैं बीच का कमीशन उनका प्रॉफिट होता है और यह प्रॉफिट काफी ज्यादा होता है अगर इसे क्वांटिटी में किया जाए तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें निवेश की कोई भी जरूरत नहीं होती को बस लोगों से उनका कबाड़ वाला लोहा लेना है अपने घर जमा करना है और फिर उस जमा लोहे को महंगे दामों में बेच देना है धीरे-धीरे करके आप इस बिजनेस को और बढ़ा सकते हैं यह काम आपको ज्यादा मुनाफा देगा.
Reselling work
Reselling Work एक बहुत ही अच्छा काम है यहां पर आपको खुद से कोई भी निवेश नहीं करना होता आप दूसरों के पुराने सामान को जरूरतमंद लोगों को बेच सकते हैं जैसे की पुरानी टीवी, पुराना सोफा, पुरानी आलमारी, पुराना फ्रिज, पुराने कपडे, पुराना कूलर, पुरानी गाड़ी कुछ भी.
सेकंड हैंड चीज आप उन लोगों से खरीद सकते है जिनको उसकी जरूरत नहीं है और उन लोगों को बेच सकते हैं जिनको उसकी जरूरत है इस काम में आपको निवेश की जरूरत नहीं है और आपको पढ़े-लिखे होने की भी जरूरत नहीं है
रेसलिंग का काम बहुत अच्छा काम है यह कमीशन बेस्ड काम होता है लेकिन बहुत सारे लोग इस काम को करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं धीरे-धीरे आपको शुरू करना है एक बार जब आपका अच्छा खासा नेटवर्क बढ़ जाएगा तो आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलेगा.
Insurance Agent
इंश्योरेंस एजेंट का काम भी बहुत अच्छा है आज लोग life Insurance करवाते हैं Health Insurance करवाते हैं और अपना General Insurance भी करवाते हैं जनरल इंश्योरेंस में जैसे गाड़ी का इंश्योरेंस, घर का इंश्योरेंस कंपनियां अपने इंश्योरेंस की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए और इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचने के लिए इंश्योरेंस एजेंट हायर करती है.
इसके लिए आपको IRDA का एग्जाम देना होता है अगर आप आईआरडीए का एग्जाम निकाल लेते हैं तो आप उस कंपनी के इंश्योरेंस एजेंट बन जाते हैं और फिर आप उसे कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते हैं.
जितने भी आपके आसपास के लोग है और नेटवर्क के लोग हैं आप उन्हें इंश्योरेंस के बारे में बता सकते हैं डिटेल जानकारी प्रोवाइड कर सकते हैं जिससे वह आपसे इंश्योरेंस खरीदेंगे कोई भी person अगर आप से इंश्योरेंस खरीदता है तो कंपनी आपको पर पॉलिसी कमिशन देती है और यह कमीशन बहुत ज्यादा होती है जिससे आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
Property Reselling
प्रॉपर्टी रेसलिंग का काम भी बहुत अच्छा है ज्यादातर Real Estate मे selling का काम बहुत ही जबरदस्त है यहां पर बहुत ही मोटा कमीशन मिलता है आप किसी भी बड़े प्रॉपर्टी डीलर या बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के साथ जॉइन हो सकते हैं और वहां पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर सकते हैं
आपको उनकी प्रॉपर्टीज कस्टमर को दिखाना है. जब कोई कस्टमर प्रॉपर्टी को खरीदता है तो आपको अच्छी खासी कमीशन मिल जाती है बहुत सारे लोग प्रॉपर्टी सेलिंग का काम करके अच्छा खासा मोटा पैसा बना रहे हैं आप भी यह काम कर सकते इस काम को करने के लिए आपको किसी निवेश की जरूरत नहीं और बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नहीं है.
बस आपके अंदर sale Skill होनी चाहिए आपको चीजों को बेचना आना चाहिए अच्छे से बात करना आना चाहिए कस्टमर को सही नॉलेज देकर convience करना आना चाहिए तो आप यह काम कर सकते हैं.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कुछ ऐसे काम जिसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है और अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तब भी हम इन कार्यों को कर सकते हैं अगर इनमें से आपको कोई भी कार्य पसंद आया है और आप उसे कार्य को करना चाहते हैं तो आप बेशक करिए क्योंकि इन कामों में अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं लोग अगर आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी मिलेगी आज के लिए इतना ही धन्यवाद.
Read More:
- घर बैठे Agarbatti करो Pack और कमाओ महीने के 15000-20000 हज़ार : Agarbatti Packing Work from Home
- बिना Experience घर बैठे कौन से कार्य करें : Work from Home Ideas No Experience
- भारतीय महिलाओ के अन्दर होते है ये 5 गुण जिस से वे घर के साथ साथ Work from Home मे भी माहिर हो जाती है
- हिंदी लेखन Work From Home : घर बैठे Hindi Writing कर के पैसे कमाए?
- Work From Home Tips : घर पर काम करते समय ध्यान कैसे केंद्रित करें 2024