घर बैठे काम करते है तो अपना Network कैसे बढ़ाये : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए धमाकेदार Blog Post मे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप घर बैठे काम करते हैं तो आप अपना नेटवर्क कैसे बढ़ाएं?
घर बैठे काम करने में नेटवर्क क्यों जरूरी है और नेटवर्क बढ़ाने के क्या तरीके हैं? नेटवर्क बढ़ाने से आपको क्या लाभ होगा? यह सारी चीज आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं.
तो चलिए चलते हैं और जानते हैं कि कैसे आप एक अच्छे नेटवर्क में काम कर सकते हैं वह भी घर बैठे?
Network क्यों जरुरी है?
जब आप घर बैठे अकेले काम करते हैं तो आप सिर्फ उतना ही जान पाते जितना आपको पहले से पता होता है या जितना आपको आपके Employer या जहां पर आप काम कर रहे हो उन्होंने बताया होता है. लेकिन अगर आप एक नेटवर्क से जुड़े होंगे तो आप बहुत दूर तक का नॉलेज भी जान पाएंगे और आपकी तरक्की पहले से ज्यादा होगी.
वो कहते हैं ना 100 किताबें पढ़ना और एक नॉलेज वाले इंसान के साथ रोज़ एक घंटा बिताना बारबार होता है . आप जिस इंडस्ट्री में काम करते हैं आपको उस इंडस्ट्री के माहिर लोगों के साथ नेटवर्क और कांटेक्ट में रहना है. जिससे आपको पता चलेगा कि आप उसे इंडस्ट्री में और क्या-क्या नया कर सकते हैं कैसे आप अपनी ही फील्ड में बहुत आगे जा सकते हैं
आपकी इंडस्ट्री में लोग क्या-क्या कर रहे हैं कैसे वह बहुत तरक्की का रही है सारी चीज आपके नेटवर्क में रहने से पता चलेगी.
आईए जानते हैं कि कैसे आप अपने काम से रिलेटेड एक अच्छा नेटवर्क बना सकते हैं.
Youtube Network
यूट्यूब एक बहुत अच्छा जरिया है आपको अपना नेटवर्क बनाने के लिए और अपने नेटवर्क से जुड़ने के लिए आज बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपनी फील्ड से रिलेटेड नॉलेज दे रहे हैं अगर आप किसी भी इंडस्ट्री से जुड़े हैं उस इंडस्ट्री के लोगों के यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करिए उन्हें सब्सक्राइब करिए जिससे आप उन लोगों से कनेक्ट रहेंगे और उनके चैनल के जरिए आप अपनी इंडस्ट्री से जुड़ी हर एक अपडेट को आसानी से पा पाएंगे.
आप इन युटयुबर्स कौन के यूट्यूब चैनल पर कमेंट करके उनसे सवाल पूछ सकते हैं और उनसे कनेक्ट हो सकते हैं अक्सर देखा गया है कि यूट्यूब पर अपनी ऑडियंस की काफी मदद करते हैं अगर आप उनसे कमेंट में कुछ भी सवाल पूछेंगे तो वह आपको जवाब भी देंगे आपके सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा.
Blogs को follow करिये
आज इंटरनेट पर हर एक विषय पर आपके ब्लॉग मिल जाएगा आप जिस भी इंडस्ट्री में काम करते हैं आपको उस इंडस्ट्री से रिलेटेड ब्लॉग्स को फॉलो करना है उन्हें पढ़ना है. Blog इंटरनेट पर वह जगह है जहां पर डेली बेसिस पर बहुत ही इनफॉर्मेटिव और जरूरी आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं.
जिस इंडस्ट्री में आप काम कर रहे हैं उस इंडस्ट्री से रिलेटेड आपको Blog के जरिए भी बहुत अच्छा नॉलेज दिया जाएगा. आप अपने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट लेवल के जो ब्लॉग है जहां पर आपको लगता है कि यहां पर सही जानकारी दी जाती है आप उन्हें फॉलो करिए डेली बेसिस पर आप एक से दो घंटे Blogs को पढ़िए जिससे आप अपनी इंडस्ट्री से रिलेटेड सभी जानकारी को लेकर अपडेट रहेंगे.
Social Media
अपनी इंडस्ट्री के लोगों से जुड़े रहने के लिए आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं जैसे की Instagram, Linkdin, Twitter, Facebook, Youtube यह लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में Post, Reels or videos के जरिए इनफॉरमेशन अपडेट करते हैं आप चाहे तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इन्हें कांटेक्ट भी कर सकते हैं और आपको जो भी पूछना है वह पूछ भी सकते हैं.
आपकी इंडस्ट्री में जो बहुत आगे जा चुके हैं वह अपने स्टेटस और अपने क से रिलेटेड अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं जिससे आपको भी अपडेट होता रहेगा कि आपकी इंडस्ट्री में क्या चल रहा है और आप भी वहां तक पहुंचाने के लिए अपने गोल सेट कर सकेंगे.
Groups और Channel को Follow करिये
आप अपने नेटवर्क के लोगों के ग्रुप और Channel को फॉलो करिए मैंने देखा है कि बहुत सारे लोग अपने पर्सनल ग्रुप और channel बनाकर रखते हैं जैसे की Whatsaap channel और Whatsaap Groups, Telegram channel और group.
जहां पर वह अपनी ऑडियंस को गाइड करते हैं इनफॉरमेशन देते हैं और जो भी अपडेट आते हैं वह भी ग्रुप के माध्यम से अपनी ऑडियंस को बताते हैं.
जिस इंडस्ट्री में आप काम कर रहे हैं उस इंडस्ट्री से रिलेटेड आप इन चैनल और groups को ज्वाइन करिए जिससे आप आपकी इंडस्ट्री से रिलेटेड हर एक इनफॉरमेशन से अपडेट रहेंगे साथ ही आपकी इंडस्ट्री के और भी कई लोग आपके साथ कनेक्ट रहेंगे.
Personal Relation बनाये
अपना नेटवर्क बनाने के लिए आप उन लोगों से पर्सनल रिलेशन भी बनाएं जो आपकी ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं वह लोग जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, वह लोग जो आपके लेवल पर काम कर रहे हैं ऐसे लोगों से आप बीच-बीच में बातचीत करते रहें. इससे आपको अपना काम करने में मोटिवेशन आएगा आपको बिल्कुल ऐसा नहीं लगेगा कि आप अकेले काम कर रहे हैं.
और साथ ही आप एक दूसरे के साथ अपना नॉलेज शेयर करें जैसी उन लोगों को भी फायदा होगा और आपको भी फायदा होगा एक दूसरे के साथ अपना नॉलेज एक्सपीरियंस शेयर करने में सब साथ में grow होंगे इस तकनीक से आप बहुत अच्छे से आगे बढ़ सकते हैं
निष्कर्ष
मैं घर बैठे ब्लॉगिंग का काम करती हूं ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जिस मे आपको किसी और की जरूरत नहीं है आप अकेले ही अपने लैपटॉप के इस्तमाल से अपना Blog बनाकर आर्टिकल लिखकर उसे Google AdSense से अप्रूवल करा कर पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन फिर भी मैं काफी ब्लॉगर लोगों से नेटवर्क में रहती हूं इसका कारण यही है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करके उनका नॉलेज भी ले सकती हूं और जो मैंने सीखा है अपना नॉलेज शेयर करती हूं.
इसे मैं अपने इंडस्ट्री में तेजी से Grow कर रही हूं और एक साथ मिलकर काम करने में जो खुशी मिलती है, मोटिवेशन मिलता है उसकी बात तो अलग है इसलिए जिस भी इंडस्ट्री में आप काम कर रहे हैं आपको उसके नेटवर्क में ज्वाइन होना चाहिए इससे कई फायदे हैं.
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आज के लिए इतना ही धन्यवाद और जरूरी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉक के आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
Read More:-